नई दिल्ली, केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में पहली कक्षा के दाखिले शुरू हो गए। यहां पहली कक्षा के दाखिले के लिए बुधवार को लॉटरी निकाली गयी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय स्कूल संगठन ने कहा कि स्कूल दाखिले से संबंधित छात्रों की पहली चयनित एवं प्रतीक्षित सूची 23 जून को जारी की गई है। दूसरी लिस्ट जल्द ही तैयार की जाएगी और 30 जून को यह लिस्ट सार्वजनिक की जानी है। वहीं केंद्रीय विद्यालय की तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को जारी की जाएगी। फिलहाल इस बार लिस्ट जारी करने के दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को स्कूलों में नहीं बुलाया गया।
केवीएस के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया दसवीं का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद तय की जाएगी।
वहीं दिल्ली के स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि कक्षा 6 से 9 के सरकारी स्कूलों में होने वाले एडमिशन प्रक्रिया पिछले साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन होगी।
Comments
Post a Comment