Skip to main content

कोरोना ने मचाया मौत का तांडव, एक दिन में 6 हज़ार से अधिक लोगों की गई जान

 विश्व में कहीं भी कोरोना से सबसे ज्यादा दैनिक मौतें भारत में, 6148 मरीजों ने गंवाई जान

नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में 10 जून एक बड़ा धब्बा बन गया है। भारत में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को एक दिन में  कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 6,148 लोगों की मौत हुई है।

 
कोरोना ने मचाया मौत का तांडव, एक दिन में 6 हज़ार से अधिक लोगों की गई जान

मौत के इस तांडव का बहुत हद तक श्रेया बिहार राज्य को जाता है जिसने अपने मौतों के आंकड़ों में संशोधन किया है।  इस संशोधन के बाद ही मौतों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई। विश्व में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

हालांकि देश में कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। लेकिन दैनिक मौत के आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौत के इस आंकड़े ने सभी को चौका के रख दिया है। 

दरअसल बिहार में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना से कुल मौतों के आंकड़ों में बड़ा संशोधन किया जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9429 हो गई, जो मंगलवार को 5458 थी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) से बुधवार तक मरने वालों की 5478 की संख्या के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3951 अन्य लोगों की मौत के आंकड़े जोड़े गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 94,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 पहुँच गई है।  एक दिन में 6,148 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। 

देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले 11,67,952 हैं और पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।  देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगातार तीसरे दिन 5 फ़ीसदी से नीचे रही है।

हालांकि देश में टीकाकरण अभियान ने भी थोड़ी  तेज़ी पकड़ी है, 24 घंटों में देश में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की 33,79,261 खुराक दी गई हैं। अब तक देश में वैक्सीन की 24 करोड़ 27 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। 
 

Comments

Popular posts from this blog

Technology giant Google rolls out Weather app on Android

  San Francisco (Agency) | The Google Weather app on Android , which has received a redesign, is now starting to roll out to people with the latest search beta. According to 9 to 5 Google, prior to this, Google had not touched Vader's experience on Android for many years.   The report states that this improvement thrives for many 'Material Themes' for today, tomorrow and 10 days, and as a search bar with updated tab indicators. Meanwhile, the navigation drawer has been replaced with a profile in the upper-right corner. Tapping reveals an account dropdown with settings for changing temperature units and the 'Add to Home Screen' shortcut. The report states that a strange aesthetic style that Google has chosen in this weather redesign is a white status bar that was previously themed for current weather conditions. The new color matches the navigation and search bar, but is much brighter - especially when the system dark theme is activated, added. There are no ...

Businesseconomy no-enthusiasm among traders due to delh is unlocking cait

  New Delhi Construction activities are likely to begin in Delhi from Monday, but this is of no importance to the nearly 1.5 million traders in Delhi. The Confederation of All India Traders (CAIT) has called this decision of the Delhi government the most irrational. CAIT has said that without opening the marke t , how the construction activities will be conducted in the absence of necessary construction materials and other items is a big question. Similarly, the factories will also not have the raw materials required by them for production, as markets in Delhi are closed. According to CAIT, as per the order of the Delhi government , only construction activities and factories are allowed to operate in the first phase and Delhi markets will remain closed till June 7 at 5 am and Delhi traders will have a week to wait. There is no option but to do it. CAIT went on to say, "In such a situation, there is a question mark on the uninterrupted operation of the factories. We should n...

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 2,000 से कम कोविड मामले दर्ज

  नई दिल्ली | दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,568 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना मामले 2,000 से नीचे रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, रोजाना पॉजिटिविटी दर घटकर 2.14 प्रतिशत रह गई, जो 27 मार्च के बाद सबसे कम है। शहर में पिछले 24 घंटों में 156 मौतें दर्ज की गईं, जो 16 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौतें थीं। कुल मौतों की संख्या अब 23,565 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 4,251 मरीज इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने का आंकड़ा 13,74,682 हो गया है। रिकवरी रेट 96.8 फीसदी रहा। सक्रिय मामले 22,000 से नीचे गिर गए। यह संख्या आठ सप्ताह के निचले स्तर पर है। सक्रिय मामले पिछले दिन 24,578 से घटकर 21,739 हो गए हैं। रिपोर्ट किए गए नए मामलों की संख्या पिछले दिन किए गए 73,406 टेस्टों में से सामने आई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 1,88,62,103 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को 1,550 नए मामले, रविवार को 1,649, शनिवार को 2,260, शुक्रवार को 3,009, गुरुवार को 3,231 और बुधवार को ...