विश्व में कहीं भी कोरोना से सबसे ज्यादा दैनिक मौतें भारत में, 6148 मरीजों ने गंवाई जान
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में 10 जून एक बड़ा धब्बा बन गया है। भारत में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 6,148 लोगों की मौत हुई है।
मौत के इस तांडव का बहुत हद तक श्रेया बिहार राज्य को जाता है जिसने अपने मौतों के आंकड़ों में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद ही मौतों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई। विश्व में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
हालांकि देश में कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। लेकिन दैनिक मौत के आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौत के इस आंकड़े ने सभी को चौका के रख दिया है।
दरअसल बिहार में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना से कुल मौतों के आंकड़ों में बड़ा संशोधन किया जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9429 हो गई, जो मंगलवार को 5458 थी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) से बुधवार तक मरने वालों की 5478 की संख्या के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3951 अन्य लोगों की मौत के आंकड़े जोड़े गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 94,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 पहुँच गई है। एक दिन में 6,148 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है।
देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले 11,67,952 हैं और पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगातार तीसरे दिन 5 फ़ीसदी से नीचे रही है।
Comments
Post a Comment